नई दिल्ली : एनडीएमसी ने कोरोना संक्रमण की जांच और इस संक्रमण के शिकार मरीजों के इलाज के लिए जरूरी पीपीई किट की कमी का तोड़ ढूंढा है. पीपीई किट की कमी से जूझ रही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए चरक पालिका अस्पताल के बाहर 24 घंटे चलने वाला फ्लू कॉर्नर स्थापित किया है. इससे खतरनाक कोरोना वायरस की जांच बिना पीपीई किट के ही करना आसान हो गया है.
सुरक्षा के सारे मापदंड किए गए पूरे
एनडीएमसी ने नई दिल्ली के मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल में 24 घंटे चलने वाला फ्लू कॉर्नर आम लोगों की सेवा के लिए स्थापित कर दिया है. इसके निर्माण में सुरक्षा के सारे मापदंडों को पूरा किया गया है ताकि संक्रमण न फैल सके. पहली बार दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और मरीजों के बीच सुरक्षात्मक आवरण के साथ यह फ्लू कॉर्नर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े पेशेवरों को सुरक्षा प्रदान करेगा.
खुले क्षेत्र में बनाया गया है फ्लू कॉर्नर
इस फ्लू कॉर्नर का निर्माण एक खुले क्षेत्र में किया गया है, जो मुख्य चरक पालिका अस्पताल से दूर है, लेकिन इसके ही परिसर में है. अधिकारियों के मुताबिक 24 घंटे इसकी सेवा चालू रहेगी. इस फ्लू कॉर्नर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से भी जुड़ा है.