नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने खान चाचा रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ एक्शन लिया है. उन्होंने नवनीत कालरा को जारी किया गया हथियार का लाइसेंस फिलहाल ससपेंड कर दिया है. इसके साथ ही उसे रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. हालांकि इसे रद्द करने से पहले नवनीत से जवाब मांगा जाएगा.
जानकारी के अनुसार, मई में लोधी कॉलोनी पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां में छापा मारा गया था, जहां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे.
इस मामले में कई दिनों तक फरार रहने के बाद नवनीत कालरा को गुरुग्राम से मैदान गढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है. इस मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा को जमानत मिल चुकी है.
हथियार का लाइसेंस किया गया सस्पेंड
लाइसेंसिंग यूनिट के सूत्रों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति पर FIR दर्ज होने के बाद उसके लाइसेंस को सस्पेंड किया जाता है. इसके बाद उसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होती है. इसमें उस शख्स से पूछा जाता है कि उसके आर्म्स लाइसेंस को रद्द क्यों न किया जाए.
इसमें मिलने वाले जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है. इस नियम के तहत ही नवनीत कालरा का आर्म्स लाइसेंस निलंबित किया गया है. वहीं इसे रद्द करने से पहले नवनीत कालरा से इस बाबत जवाब मांगा जाएगा. इसके बाद यह तय होगा कि लाइसेंस रद्द किया जाए या नहीं.