नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद पुस्ता रोड पर स्थित RAF बटालियन में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. जहां जवानों ने भव्य परेड का आयोजन किया और कमांडेंट पीके जोहरी ने जवानों की सलामी ली, साथ ही उनका हौसला बढ़ाया.
कमांडेड पी के जोहरी ने अपने संबोधन में सभी जवानों को एकता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने और अक्षुण्ण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाने का एक उत्तम अवसर है.
इस परिपेक्ष्य में यह भी आवश्यक होगा कि हम राष्ट्रीय एकता दिवस को पूरी सर्तकता बरतते हुए उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं तथा राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कमांडेड प्रवेश कुमार जोहरी ने सभी जवानों को शपथ भी दिलाई. साथ ही अशोक कुमार और अन्य कार्मिकों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए.