नई दिल्ली: नासिर गैंग से जुड़े एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इमरान के रूप में की गई है. उसके पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. उसके खिलाफ पहले से हत्या समेत 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इस जानकारी के आधार पर एसीपी जीएन झा की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा की नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाहदरा फ्लाईओवर के पास जाल बिछाया और मुखबिर की निशानदेही पर एक शख्स को बुलेट बाइक पर पकड़ लिया. उसके पास मौजूद बैग से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी उसके पास से बरामद हुए.
नासिर गैंग से जुड़ा है आरोपी
आरोपी की पहचान गौतम विहार निवासी इमरान के रूप में की गई है. क्राइम ब्रांच ने इसको लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि गौतम विहार इलाके में हुए छोटी वारदातों को अंजाम देता था. साल 2004 में उसने अपने साथियों के साथ ब्रह्मपुरी में एक शख्स पर हमला किया था. इसे लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था.
वहीं 2015 में उसने नेहरू विहार इलाके में एक महिला की हत्या कर दी थी. इसे लेकर खजूरी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उसे हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और बुराड़ी इलाके में उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वह फिलहाल नासिर गैंग से जुड़ा हुआ था. वह अपने साथ हथियार रख लूटपाट करता था.