नई दिल्ली : दिल्ली के नांगलोई पुलिस (Nangloi police) ने बाइक-स्कूटी की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. वह रणहौला के चंचल पार्क का रहने वाला है.
पुलिस (Delhi Police) के अनुसार, इलाके में हो रही बाइक चोरी की शिकायतों को देखते हुए SHO केशव माथुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में हेड कॉन्स्टेबल बलराज, कॉन्स्टेबल मंजीत और कॉन्स्टेबल नरेश को शामिल किया गया. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच की. संदिग्ध की पहचान होने के बाद टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : पहले बाइक की चोरी फिर लूटा मोबाइल, पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की. इस चोरी की शिकायत नांगलोई थाने में दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.