नई दिल्ली: दिल्ली के केशोपुर वार्ड 12 S में गुरुद्वारे के सामने बने पार्क का सोमवार को नामकरण किया गया. इस पार्क का नामकरण गुरु गोबिंद सिंह जी के सुपुत्र, चार साहिबजादों के नाम पर सांसद प्रवेश वर्मा ने किया.
उनकी शहादत के सम्मान और जन भावनाओं का खयाल रखते हुए सांसद प्रवेश वर्मा (MP Parvesh Verma) पार्क का नामकरण करने पहुंचे. इस मौके पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बलिदान के आगे इस छोटे से पार्क का उनके नाम पर होना काफी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: द्वारका में प्रदूषण रोकने के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने निकाली साइकिल रैली
उन्होंने कहा कि वो देखेंगे कि उनकी शहादत के सम्मान में और क्या किया जा सकता है. पार्क के नामकरण के लिए काफी समय से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए पश्चिमी क्षेत्र की अध्यक्ष श्वेता सैनी काफी समय से प्रयासरत थी. आज आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया और लोगों की मांग पूरी होने पर उन्होंने खुशी जाहिर जाहिर की. साथ ही शहीदी सप्ताह में पार्क के चार साहिबजादों के नाम पर होने पर सभी स्थानीय लोगों और संगतों को बधाई भी दी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप