नई दिल्ली: नजफगढ पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई है. यह नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से मोबाइल भी बरामद किया है.
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि सात जनवरी को पुलिस को दी गयी शिकायत में नजफगढ के प्रेम नगर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि वो अपने दोस्त से मिलने उसके घर पहुंचे थे. जब वो उसके घर के बाहर खड़े हो कर उसका इंतजार कर रहे थे, तभी एक बाइक सवार पीछे से आया और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: क्लब हाउस मामले में ID बनाने वाले की पहचान, दिल्ली में होगी पूछताछ
पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी नजफगढ की देखरेख में एसएचओ के नेतृत्व में एसआई नरेश, हेड कॉन्स्टेबल मनोज और कॉन्स्टेबल बलराम की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.
पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर जांच में जुट गई, साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के स्नैचरों के बारे में जानकारियां इकट्ठा करने में लग गयी. आरोपी की पहचान होने पर उसके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को दबोच कर उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप