ETV Bharat / city

सागरपुर: पैसों के विवाद में दोस्त ने ही युवक को मार दिया चाकू, मौत - kapil murder case in sagarpur

दिल्ली के सागरपुर में 28 साल के युवक की उसके दोस्त ने खुलेआम हत्या कर दी है. फिल्हाल पुलिस ने हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है.

Murder in Sagarpur for money
दोस्त ने दोस्त की हत्या की
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में कपिल नाम के युवक की उसके ही दोस्त ने घर के पास चाकू मार कर हत्या कर दी है. यह हत्या पैसों के लेने-देने की विवाद की वजह से हुई है.

दोस्त ने दोस्त की हत्या की


खुलेआम चाकू मारकर की हत्या


सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में मृतक कपिल अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक कपिल की भाभी रीना ने बताया कि उनका देवर कपिल कल शाम को घर के बाहर परिवार के साथ था. आरोपी आशीष उर्फ छोटू उनके घर के बाहर शराब पीता था. कपिल ने छोटू को मना किया तो आरोपी ने खुलेआम उनके देवर कपिल की चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद चाकू पास के गन्दे नाले में फेंक दिया और फरार हो गया.



पुलिस ने हत्या के आरोपी आशीष को पकड़ा


सागरपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कपिल और हत्या आरोपी आशीष उर्फ छोटू दोनो दोस्त थे. दोनो के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. छोटू ने पैसे नहीं मिलने पर अपने दोस्त कपिल की चाकू से हत्या कर दी. बीट ऑफिसर के साथ पुलिसकर्मियों ने हत्या के आरोपी छोटू को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस खूनी चाकू की तलाश में नाले को खंगाल रही है.


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में कपिल नाम के युवक की उसके ही दोस्त ने घर के पास चाकू मार कर हत्या कर दी है. यह हत्या पैसों के लेने-देने की विवाद की वजह से हुई है.

दोस्त ने दोस्त की हत्या की


खुलेआम चाकू मारकर की हत्या


सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में मृतक कपिल अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक कपिल की भाभी रीना ने बताया कि उनका देवर कपिल कल शाम को घर के बाहर परिवार के साथ था. आरोपी आशीष उर्फ छोटू उनके घर के बाहर शराब पीता था. कपिल ने छोटू को मना किया तो आरोपी ने खुलेआम उनके देवर कपिल की चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद चाकू पास के गन्दे नाले में फेंक दिया और फरार हो गया.



पुलिस ने हत्या के आरोपी आशीष को पकड़ा


सागरपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कपिल और हत्या आरोपी आशीष उर्फ छोटू दोनो दोस्त थे. दोनो के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. छोटू ने पैसे नहीं मिलने पर अपने दोस्त कपिल की चाकू से हत्या कर दी. बीट ऑफिसर के साथ पुलिसकर्मियों ने हत्या के आरोपी छोटू को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस खूनी चाकू की तलाश में नाले को खंगाल रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.