नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में कपिल नाम के युवक की उसके ही दोस्त ने घर के पास चाकू मार कर हत्या कर दी है. यह हत्या पैसों के लेने-देने की विवाद की वजह से हुई है.
खुलेआम चाकू मारकर की हत्या
सागरपुर थाने के इलाके नाला पार बस्ती में मृतक कपिल अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक कपिल की भाभी रीना ने बताया कि उनका देवर कपिल कल शाम को घर के बाहर परिवार के साथ था. आरोपी आशीष उर्फ छोटू उनके घर के बाहर शराब पीता था. कपिल ने छोटू को मना किया तो आरोपी ने खुलेआम उनके देवर कपिल की चाकू मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद चाकू पास के गन्दे नाले में फेंक दिया और फरार हो गया.
पुलिस ने हत्या के आरोपी आशीष को पकड़ा
सागरपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक कपिल और हत्या आरोपी आशीष उर्फ छोटू दोनो दोस्त थे. दोनो के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ. छोटू ने पैसे नहीं मिलने पर अपने दोस्त कपिल की चाकू से हत्या कर दी. बीट ऑफिसर के साथ पुलिसकर्मियों ने हत्या के आरोपी छोटू को पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस खूनी चाकू की तलाश में नाले को खंगाल रही है.