ETV Bharat / city

यमुना किनारे छठ मनाने देने के लिए मनोज तिवारी ने सीएम से की इमोशनल अपील

दिल्ली में छठ पर्व मनाने काे लेकर राजनीति थम नहीं रही है. पहले छठ पूजा पर ही राेक थी. इस पर राजनीति ठंडी नहीं कि अब यमुना किनारे छठ मनाने काे लेकर केजरीवाल काे इमाेशनली ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे हैं मनाेज तिवारी.

df
dsfdf
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 4:20 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति से आहत भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक इमोशनल लेटर लिखा है. उन्होंने पूर्वांचल वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आस्था का महापर्व छठ पर्व मनाने की अनुमति देने की अपील की है.

सांसद ने पत्र में लिखा, आपसे मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप हम पुर्वांचलियों के साथ अन्याय ना करें. छठ पूजा हमारी आस्था का पर्व है. ये आम लोगों का महापर्व है. इसमें राजनीति करना हम पूर्वाचलियों के साथ अन्याय करने जैसा है. मुख्यमंत्री जी छठ पूजा पर राजनीति करने का मतलब हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. आप जो कर रहे हैं वो ओछी हरकत की श्रेणी में आता है अरविन्द जी. इससे पूरा पूर्वांचल समाज दुखी है.

cm काे लिखा पत्र.
cm काे लिखा पत्र.
तिवारी ने कहा कि हम हमेशा से यमुना मइया के तट पर छठ पूजा करते आए हैं, मगर इस बार आपने मना कर दिया है. यह आप की राजनीति का हिस्सा हो सकता है, लेकिन हर पूर्वांचलवासी के लिए उसकी आत्मा पर चोट है. एक समय आप प्रतिबंध लगाते हैं. मीडिया में उसका समर्थन भी करते हैं. बाद में उपराज्यपाल महोदय को चिट्ठी लिखकर कहते हैं कि हमें छठ पूजा की अनुमति देनी चाहिए. वहीं 29 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए आपकी सरकार के आदेश में विभाग ने कहा है कि हम पूर्वांचलवासी यमुना मइया के तट के किनारे छठ पूजा नहीं मना सकते हैं.

पढ़ेंः धनतेरस पर खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त, जाने किन चीजों की खरीदारी से घर में आएगी बरकत


तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर पूर्वांचलवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी, दिल्ली की जनता को गुमराह क्यों कर रहे हैं? क्या आप हम पूर्वांचलवासियों से इतना नफ़रत करते हैं? ज्ञात हो कि हम यहां हमेशा से छठ पूजा मनाते आए हैं. यमुना मइया की सफ़ाई कर उनके तट पर भगवान भास्कर को हम अर्घ्य देते हैं और दिल्ली की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं. मगर आपके हिन्दू और पूर्वांचल विरोधी रवैये से हम बहुत दुखी हैं. मैं छठी मइया से आपकी सद्बुद्धी के लिए प्रार्थना करता हूं.

पढ़ेंः दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, GRP ने चलाया सघन तलाशी अभियान


आदरणीय केजरीवाल जी, मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि छठ पूजा हम पूर्वांचलियों के लिए एक संस्कार है जो हमारी आत्मा में समाहित है, और भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. एक व्यक्ति के रूप में आप पूर्वांचल के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह बार-बार पूर्वांचल वासियों पर कटाक्ष भरे बयान और अब महापर्व पर चोट एक मुख्यमंत्री के रूप में आपके द्वारा की गई अमानवीय अनैतिक और असंवैधानिक भी है, क्योंकि एक मुख्यमंत्री के लिए सभी धर्मों और संस्कृतियों का आदर करना उसका नैतिक कर्तव्य है जिससे आप विमुख नजर आ रहे हैं.
कृपया पूर्वांचल समाज के लाखों लोगों को यमुना तट पर छठ पूजा करने से ना रोके.

नई दिल्ली : दिल्ली में छठ पूजा को लेकर हो रही राजनीति से आहत भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक इमोशनल लेटर लिखा है. उन्होंने पूर्वांचल वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आस्था का महापर्व छठ पर्व मनाने की अनुमति देने की अपील की है.

सांसद ने पत्र में लिखा, आपसे मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप हम पुर्वांचलियों के साथ अन्याय ना करें. छठ पूजा हमारी आस्था का पर्व है. ये आम लोगों का महापर्व है. इसमें राजनीति करना हम पूर्वाचलियों के साथ अन्याय करने जैसा है. मुख्यमंत्री जी छठ पूजा पर राजनीति करने का मतलब हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है. आप जो कर रहे हैं वो ओछी हरकत की श्रेणी में आता है अरविन्द जी. इससे पूरा पूर्वांचल समाज दुखी है.

cm काे लिखा पत्र.
cm काे लिखा पत्र.
तिवारी ने कहा कि हम हमेशा से यमुना मइया के तट पर छठ पूजा करते आए हैं, मगर इस बार आपने मना कर दिया है. यह आप की राजनीति का हिस्सा हो सकता है, लेकिन हर पूर्वांचलवासी के लिए उसकी आत्मा पर चोट है. एक समय आप प्रतिबंध लगाते हैं. मीडिया में उसका समर्थन भी करते हैं. बाद में उपराज्यपाल महोदय को चिट्ठी लिखकर कहते हैं कि हमें छठ पूजा की अनुमति देनी चाहिए. वहीं 29 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए आपकी सरकार के आदेश में विभाग ने कहा है कि हम पूर्वांचलवासी यमुना मइया के तट के किनारे छठ पूजा नहीं मना सकते हैं.

पढ़ेंः धनतेरस पर खरीदारी का क्या है शुभ मुहूर्त, जाने किन चीजों की खरीदारी से घर में आएगी बरकत


तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर पूर्वांचलवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी, दिल्ली की जनता को गुमराह क्यों कर रहे हैं? क्या आप हम पूर्वांचलवासियों से इतना नफ़रत करते हैं? ज्ञात हो कि हम यहां हमेशा से छठ पूजा मनाते आए हैं. यमुना मइया की सफ़ाई कर उनके तट पर भगवान भास्कर को हम अर्घ्य देते हैं और दिल्ली की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं. मगर आपके हिन्दू और पूर्वांचल विरोधी रवैये से हम बहुत दुखी हैं. मैं छठी मइया से आपकी सद्बुद्धी के लिए प्रार्थना करता हूं.

पढ़ेंः दिवाली और छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, GRP ने चलाया सघन तलाशी अभियान


आदरणीय केजरीवाल जी, मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि छठ पूजा हम पूर्वांचलियों के लिए एक संस्कार है जो हमारी आत्मा में समाहित है, और भारतीय संस्कृति का हिस्सा है. एक व्यक्ति के रूप में आप पूर्वांचल के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह बार-बार पूर्वांचल वासियों पर कटाक्ष भरे बयान और अब महापर्व पर चोट एक मुख्यमंत्री के रूप में आपके द्वारा की गई अमानवीय अनैतिक और असंवैधानिक भी है, क्योंकि एक मुख्यमंत्री के लिए सभी धर्मों और संस्कृतियों का आदर करना उसका नैतिक कर्तव्य है जिससे आप विमुख नजर आ रहे हैं.
कृपया पूर्वांचल समाज के लाखों लोगों को यमुना तट पर छठ पूजा करने से ना रोके.

Last Updated : Nov 17, 2021, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.