नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस जरूरतमंद और भूखे मजदूरों के लिए लगातार मदद का हाथ बढ़ा रही है. इसी अभियान में मोहन गार्डन पुलिस ने सामुदायिक भोज का आयोजन किया. जिसमें जरूरतमंद लोगों ने खाना खाया. मोहन गार्डन थाना के बाहर जहां ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अरुण जरूरतमंदों को खाना बांट रहे हैं. इस दौरान थाने की महिला पुलिसकर्मी भी उनका सहयोग कर रही हैं और लोगों में खाना बांट रही हैं.
इस तरह मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम लगातार जरूरतमंद लोगों के मदद के प्रयास में जुटी हुई है और सोशल डिस्टेंस बनाते हुए उन्हें खाना उपलब्ध करवा रही है. ताकि वह रोजाना खाना खा सकें और वायरस की चपेट में आने से भी बचे रहें.