नई दिल्ली: डाबरी थाना की पुलिस टीम ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो बदमाशों के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार, डाबरी थाना में एक महिला द्वारा मोबाइल स्नैचिंग का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें महिला ने बताया था कि बुद्ध बाजार रोड के पास स्कूटी पर आ रहे दो युवकों ने उसका मोबाइल छीना और फरार हो गए. इसके बाद डाबरी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंची
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद सब-इंस्पेक्टर जगदीश और कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने दो बदमाशों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि महिला से छीना गया मोबाइल उन्होंने विशाल नाम के एक युवक को बेच दिया है.
इसके बाद पुलिस टीम ने विशाल के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया और मोबाइल बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, दिनेश पर दो पुराने मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.