नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली विधानसभा में देर शाम झुग्गी झोपड़ी वालों को पुनर्वासित करने के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई, तो चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने अभिनेत्री कंगना रनौत का भी जिक्र किया. उन्होंने चर्चा में कहा कि बीजेपी उधर मुंबई में कंगना के घर बसाने में जुटी है और इधर बीजेपी दिल्ली में 48000 झुग्गी-झोपड़ी वालों को उजाड़ रही है.
राघव चड्ढा ने कहा कि झुग्गी वालों के घर पर इन दिनों रेलवे नोटिस चिपका रहा है कि उनकी झुग्गी को तोड़ा जाएगा. राघव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार झुग्गी वालों के साथ है. तो बीजेपी शासित केंद्र सरकार यहां दिल्ली में झुग्गी वालों को उजाड़ने की बात कर रही है. बीजेपी के नेता अभिनेत्री कंगना रनौत का घर बसाने के लिए मैदान में उतरी हुई है.
बता दें कि पिछले दिनों मुंबई में अभिनेत्री कंगना रनौत जिस दिन हिमाचल से मुंबई पहुंची थी, उस दिन मुंबई नगरपालिका ने कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण को ढहाया था और जिसको लेकर काफी बवाल चल रहा है.