नई दिल्ली: नजफगढ़ के खैरा रोड पर एक अमृतसरी ढाबे पर करीब शाम साढ़े 6 बजे के आस-पास नशे में धुत बदमाशों ने गोलियां चलाई. गनीमत रही कि वहां पर किसी को गोली नहीं लगी. बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए. दो फायर ढाबे के अंदर और तीसरा फायर उन्होंने बाहर हवा में किया. बता दें कि यह सारा मामला वहां CCTV में कैद हो गया है.
गिरफ्तार हुए बदमाश
ढाबे के मालिक कपूर सिंह ने बताया की करीब शाम साढ़े 6 के आस-पास दो व्यक्ति उनके ढाबे में आए और उनके लड़के के बारे में पूछा. इससे पहले वह कुछ बोल पाते, एक बदमाश ने फायर करने की बात कही और पिस्टल निकाल ली. दूसरे बदमाश ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इतने में बदमाश ने वहीं पर दो फायर कर दिए और तीसरा फायर बाहर हवा में किया.
शोर सुनकर वहां पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया और ढाबा मालिक ने लोगों की सहायता से बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ढाबा मालिक कपूर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने कोई फिरौती नहीं मांगी थी और ना ही उनकी किसी से दुश्मनी है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.