नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सोमवार शाम एक बदमाश ने पैदल जा एक युवक के सिर पर लूटपाट के इरादे से वार कर दिया. सिर पर चोट लगते ही युवक सड़क पर गिर गया. इसी बीच वहां से गुजर रही कार उसे कुचलते हुए निकल गई. बदमाश घायल युवक के पॉकेट से मोबाइल और कुछ पैसे लेकर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने जब युवक को सड़क पर घायल अवस्था में देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल ले गई जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक युवक की पहचान रिजवान के तौर पर हुई है. रिजवान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला था और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में जॉब करता था. पुलिस ने दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो बदमाशों की करतूत सामने आई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रिजवान जब यमुना विहार से ड्यूटी के बाद पैदल मौजपुर लाल बत्ती पर ऑटो पकड़ ने जा रहा था. तभी नॉर्थ घोंडा गली नंबर 1 में एक बदमाश ने उसके सिर पर पीछे से वार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : जानिए कौन है टिल्लू का राइट हैंड जिसने करवा दी गोगी की हत्या
सिर में चोट लगते ही रिजवान वहीं सड़क पर गिर गया. इसी दौरान वहां एक कार गुजरी जिसने रिजवान को रौंद दिया. सड़क पर तड़प रहे गंभीर रूप से घायल रिजवान की जेब से बदमाश मोबाइल और कैसे निकालकर फरार हो गया. रिजवान काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा. राहगीरों ने जब मामले की सूचना पुलिस को दी तो उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.