नई दिल्ली: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में सिखों के पवित्र धर्मस्थल पर पत्थरबाजी करने का वीडियो वायरल होने के बाद सिख समुदाय में काफी गुस्से का माहौल है. पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकत का विरोध केवल सिख समुदाय ही नहीं बल्कि तमाम समुदाय द्वारा किया जा रहा है.
'पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होता है दुर्व्यवहार'
ऑल इंडिया ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकीम कुरैशी का कहना है कि पूरी दुनिया इस बात से अवगत है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म होता है.
हाल ही में पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में वहां के नागरिकों द्वारा की गई पत्थरबाजी से साफ हो जाता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.
उन्होंने कहा गुरुद्वारे पर हुए पथराव के बाद साफ हो जाता है कि मोदी सरकार को भारत में नागरिकता संशोधन कानून लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी. गुरुद्वारे पर हुए पथराव के बाद देश भर के सिख समुदाय में गुस्से का माहौल बना हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों में इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं.