नई दिल्ली: कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग घरों में रहकर ही ईद मना रहे हैं. मस्जिदों में लोग इकट्ठे न हों, इसके लिए भारत में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने पर मनाही है. इसलिए भी ज्यादातर लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा कर रहे हैं और अपनों के साथ ईद मना रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भी आज घर पर ही नमाज़ अदा की.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज़
दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और घर वालों के साथ नमाज़ पढ़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. नमाज़ के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में इमरान हुसैन ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार हम घर पर रहकर ही ईद मना रहे हैं और सभी से अपील कर रहे हैं कि घर पर ही रहें.
घर पर रहकर मनाएं ईद
इमरान हुसैन ने कहा कि इस बार सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, घर पर रहकर ईद मना रहे हैं और ऐसा किया भी जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि मैं बचपन से देख रहा हूं और पहली बार इस तरह की ईद आई है कि हम सबको घर में रहना पड़ा है. लेकिन हम घर पर रहकर अपनों के साथ खुशियां मनाते हुए ईद मनाएं. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपनों के साथ घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की है.