ETV Bharat / city

मास्क पहनकर मंत्री इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़, मांगी कोरोना खत्म होने की दुआ - eid 2020

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने आज अपने घरपर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर ईद की नमाज़ अदा की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने लोगों से घरपर रहकर ही ईद मनाने की अपील की.

imran husaain paid namaz with mask
मास्क पहनकर मंत्री इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़
author img

By

Published : May 25, 2020, 11:58 AM IST

Updated : May 25, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग घरों में रहकर ही ईद मना रहे हैं. मस्जिदों में लोग इकट्ठे न हों, इसके लिए भारत में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने पर मनाही है. इसलिए भी ज्यादातर लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा कर रहे हैं और अपनों के साथ ईद मना रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भी आज घर पर ही नमाज़ अदा की.

मास्क पहनकर मंत्री इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़


सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज़

दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और घर वालों के साथ नमाज़ पढ़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. नमाज़ के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में इमरान हुसैन ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार हम घर पर रहकर ही ईद मना रहे हैं और सभी से अपील कर रहे हैं कि घर पर ही रहें.


घर पर रहकर मनाएं ईद

इमरान हुसैन ने कहा कि इस बार सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, घर पर रहकर ईद मना रहे हैं और ऐसा किया भी जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि मैं बचपन से देख रहा हूं और पहली बार इस तरह की ईद आई है कि हम सबको घर में रहना पड़ा है. लेकिन हम घर पर रहकर अपनों के साथ खुशियां मनाते हुए ईद मनाएं. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपनों के साथ घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की है.

imran husaain paid namaz with mask in delhi
इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़
मांगी दुआ, खत्म हो कोरोना मंत्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि आज सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना से निजात मिले और हर आदमी इससे बचे. उन्होंने कहा कि हमने भी नमाज़ में इसे लेकर दुआ कि की कोरोना जल्दी खत्म हो. लेकिन अभी इससे बचाव जरूरी है और इसलिए सभी लोग अपने घरों और रहकर ही ईद मनाएं.

नई दिल्ली: कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग घरों में रहकर ही ईद मना रहे हैं. मस्जिदों में लोग इकट्ठे न हों, इसके लिए भारत में पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने पर मनाही है. इसलिए भी ज्यादातर लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा कर रहे हैं और अपनों के साथ ईद मना रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने भी आज घर पर ही नमाज़ अदा की.

मास्क पहनकर मंत्री इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़


सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज़

दिल्ली सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आज अपने घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और घर वालों के साथ नमाज़ पढ़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. नमाज़ के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में इमरान हुसैन ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार हम घर पर रहकर ही ईद मना रहे हैं और सभी से अपील कर रहे हैं कि घर पर ही रहें.


घर पर रहकर मनाएं ईद

इमरान हुसैन ने कहा कि इस बार सभी लोग सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, घर पर रहकर ईद मना रहे हैं और ऐसा किया भी जाना चाहिए. उनका यह भी कहना था कि मैं बचपन से देख रहा हूं और पहली बार इस तरह की ईद आई है कि हम सबको घर में रहना पड़ा है. लेकिन हम घर पर रहकर अपनों के साथ खुशियां मनाते हुए ईद मनाएं. उन्होंने कहा कि मैंने भी अपनों के साथ घर पर ही ईद की नमाज़ अदा की है.

imran husaain paid namaz with mask in delhi
इमरान हुसैन ने पढ़ी ईद की नमाज़
मांगी दुआ, खत्म हो कोरोना मंत्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि आज सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द कोरोना से निजात मिले और हर आदमी इससे बचे. उन्होंने कहा कि हमने भी नमाज़ में इसे लेकर दुआ कि की कोरोना जल्दी खत्म हो. लेकिन अभी इससे बचाव जरूरी है और इसलिए सभी लोग अपने घरों और रहकर ही ईद मनाएं.
Last Updated : May 25, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.