नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान महोत्सव मनाया जा रहा था. जिसमें सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बल के जवान भी हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम के तहत AIIMS के कम्युनिटी सेन्टर में बुधवार की सुबह 8:00 बजे से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप (Azadi Ka Amrit Mahotsav) का अयोजन किया गया था.
बता दें, देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, इसी के तहत एक अगस्त से अलग अलग जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे थे. बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का समापन समारोह का आयोजन एम्स अस्पताल में किया गया. इस दौरान AIIMS नर्सिंग ऑफिसर कनिष्क यादव ने बताया कि जैसा के सभी जानते हैं कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है और हमें पता है कि हम देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं. इसलिए एम्स अस्पताल ब्लड सेंटर की तरफ से एक अगस्त से अलग-अलग जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए थे.
कनिष्क यादव ने बताया कि एम्स में आखिरी मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन (AIIMS organizes blood donation camp) किया गया था, जिसका शुभारंभ डायरेक्टर गुलेरिया ने किया और अब तक साडे़ 6500 यूनिट ब्लड इकट्ठा हो चुका है. जबकि आज शाम तक 1000 यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का टारगेट है.
इसे पढ़ें: आरके पुरम सीआरपीएफ हॉस्पिटल में लगा ब्लड डोनेशन कैंप, 150 जवानों ने किए रक्तदान
एम्स में आज बीएसएफ के जवानों ने भी ब्लड डोनेट किया, देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में हमेशा जवान जुटे रहते हैं. वहीं, जब देश के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने की बात आती है तो उसके लिए भी यह जवान सबसे आगे खड़े मिलते हैं.