नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एम ब्लॉक मार्केट समेत आसपास के सभी इलाकों में लगातार जाम की स्थिति पैदा होने के चलते एसडीएमसी द्वारा इस मार्केट में आने जाने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगाने का प्लान बनाया गया है.
इस योजना के लागू होने से मार्केट के सभी दुकानदारों में काफी परेशानी का माहौल बना हुआ हैं और एसडीएमसी द्वारा गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगाने के खिलाफ दुकानदारों ने लंबी लड़ाई लड़ने की भी योजना बना ली है.
30 करोड़ में बनेगी पार्किंग
ग्रेटर कैलाश के M ब्लॉक मार्केट एसोसिएशन ने निगम पार्षद शिखा राय के साथ एक मीटिंग की, जिसमें शिखा राय ने मार्केट एसोसिएशन के लोगों को आश्वासन दिया कि जब तक पार्क नहीं बन जाता, तब तक पहले की तरह सुचारू रूप से गाड़ियां मार्केट के अंदर आया-जाया करेंगी.
फिलहाल स्थानीय निगम पार्षद शिखा राय के आश्वासन के बाद स्थानीय व्यापारी काफी खुश हैं. आपको बता दें कि पार्किंग 30 करोड़ की राशि से बनाई जाएगी. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पार्किंग बनाने का समय कब तक निर्धारित किया गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि जब तक पार्किंग चालू नहीं होगी, तब तक पहले जैसी व्यवस्था ग्रेटर कैलाश के एम ब्लॉक मार्केट में जारी रहेगी और इससे व्यापारी काफी खुश हैं.