नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीन की किल्लत के बीच इसपर सियासत भी लगातार जारी है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी सरकार वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी इन आरोपों को सरासर नकार रही है. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का कहना है कि दिल्ली में वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं है, आम आदमी पार्टी बेवजह केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें: delhi vaccination: 45+ के लिए मिली 1.09 लाख डोज, 18+ के लिए किल्लत बरकरार
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए ना तो पहले से कोई इंतजाम किए, और ना ही ग्लोबल टेंडर किया. परचेसिंग ऑर्डर भी नहीं दिए. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन का आम आदमी पार्टी सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया, जिसके चलते 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लेने के लिए दिक्कतें आ रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: आरोप-प्रत्यारोप में उलझी 'टीकाकरण वाली गाड़ी', नहीं बढ़ रही रफ्तार
उन्होंने बताया कि 29 मई को दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए पहला ग्लोबल टेंडर करने का फैसला लिया है, इससे पहले वैक्सीन के लिए कोई भी ग्लोबल टेंडर नहीं किया गया, जिसके चलते राजधानी में वैक्सीन की समस्याएं देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: खट्टर के तंज पर केजरीवाल का जवाब, कहा- मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, जान बचाना है
मीनाक्षी लेखी का 'वैक्सीन ज्ञान'
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में पहुंची मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की मार्केटिंग के लिए भय का माहौल बनाया जा रहा है. लेखी ने ये भी कहा कि कई लोगों को कोरोना हो गया और लोग खुद ठीक भी हो गए. उनके अंदर एंटीबॉडीज बनते हैं, उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है. वह वैक्सीन के बिना ज्यादा सुरक्षित हैं. वैक्सीन लगने से उनके शरीर का एंटीबॉडी और कमजोर होता है.