नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मेयर निर्मल जैन ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय में झंडा फहरा कर सभी नागरिकों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस मौके पर स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शाहदरा (दक्षिण) क्षेत्र की अध्यक्ष भावना मलिक, उपाध्यक्ष शशि चांदना, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष केके अग्रवाल, बबीता खन्ना, निगमायुक्त डॉ. दिलराज कौर, अपर आयुक्त ब्रजेश सिंह और अल्का शर्मा, वरिष्ठ निगमाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मेयर निर्मल जैन ने निगम पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई और निगमायुक्त के साथ पौधारोपण भी किया. इसके बाद निगम मुख्यालय सभागार में निगम शिक्षिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. साथ ही मेयर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों, शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया और उनके योदगान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
'महामारी से मजबूती से लड़ रहा देश'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर निर्मल जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस असामान्य दौर में हम मिलकर काम कर रहे हैं. निगम शिक्षक भोजन वितरण का काम कर रहे हैं. महापौर ने जनस्वास्थ्य और अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों को विशेष धन्यवाद दिया. महापौर ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुटता के साथ विदेशी ताकतों और महामारी के खिलाफ मजबूती के लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देशप्रेम और एकजुटता से कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है.
स्थायी समिति अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद दिया. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सभी को संविधान के दायरे में रहकर ही काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने वीर जवानों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए, जिनके प्रयासों से हम सुरक्षित हैं.
'आजादी हमें मुश्किलों से मिली'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगमायुक्त डॉ. दिलराज कौर ने कहा कि आजादी हमें बहुत मुश्किलों से मिली है और इसे बनाए रखना हमारा दायित्व है. डॉ. कौर ने कहा कि इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर इस लड़ाई में अपना योगदान दें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का इस्तेमाल करें. निगमायुक्त ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.