नई दिल्ली: 21 अक्टूबर को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस ने भी शहदी दिवस मनाया. जिसमें इस साल अपने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों को सम्मानित किया गया. उनके अतुल्य बलिदान को याद किया गया.
देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत
यह कार्यक्रम दक्षिणी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. जहां पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सहित दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी और शहीद के परिजन भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया गया और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
साल में दिल्ली पुलिस के 10 जवानों ने शहादत दी
अपने ड्यूटी के दौरान पिछले एक साल में दिल्ली पुलिस के 10 जवानों ने अपनी शहादत दी है. उन्हीं शहीदों की याद में आज दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में दिल्ली पुलिस ने शहीदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया था.
जिसमें उन सभी दसों पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. शहीद जवानों के बलिदानों को याद किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के त्याग समर्पण और कर्तव्य से प्रेरित नाटक भी प्रस्तुत किया गये. वहीं इस दौरान शंकर सहनी ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में समां बाधा. साथ ही उन्होंने गांधी जी की 150वीं जयंती पर उनके प्रिय भजन वैष्णव जन को भी गाया. दरअसल इस गाने के लिए उनको प्रधानमंत्री ने भी सम्मानित किया है.