नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को राजधानी के कई जगहों पर बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जनकपुरी में बीजेपी नेताओं ने सफाई के साथ फॉगिंग करवाई, जिससे स्वच्छता के साथ बीमारियों से भी बचाव हो सके. स्थानीय बीजेपी नेता झाड़ू लगा कर साफ-सफाई करते नजर आए. स्थानीय निगम पार्षद के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर इलाके को साफ किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि एमसीडी तो अच्छे से साफ-सफाई कर ही रही है, लेकिन आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है तो हम लोग भी सफाई अभियान से जुड़कर इलाके को साफ कर रहे हैं.
निगम पार्षद ने बांटा भोजन और फल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर सैदुलाजाब वार्ड के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी उम्र के लिए पूजा की. साथ ही लोगों को खाना और फल वितरण किया. उन्होंने एसडीएमसी के कर्मचारियों को भी भोजन और फल वितरित किया. आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के साथ साथ विश्वकर्मा पूजा भी है. इसलिए बीजेपी नेता भगवान विश्वकर्मा पूजा कर प्रधानमंत्री की लम्बी उम्र के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं.
सेवा और समर्पण अभियान' कार्यक्रम की शुरुआत
दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर 'सेवा और समर्पण अभियान' कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. ये कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक चलेगा. 7 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर के बीस साल भी पूरे हो रहे हैं. साथ ही बीजेपी युवा संगठन आज के दिन रक्तदान शिविर लगाएगा. इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क व संवाद करेंगे, सेवा कार्य करेंगे. मोर्चे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे.
इसे भी पढ़ें: BJP सांसद मनोज तिवारी ने PM मोदी की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य के लिए किया हवन
स्थाई निगम पार्षद रेखा सांखला ने बताया कि आज उन्होंने अपने क्षेत्र में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया है. खास बात यह है कि आज उनके पति जो नरेश सांखला हैं उनका भी जन्मदिन है. उन्होंने आज अपनी तरफ से करीब 100 नेत्रहीन बच्चों को शर्ट्स बाटी. मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पहुंचे और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
रक्तदान शिविर का आयोजन
पूर्वी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर बीजेपी शाहदरा मंडल और पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 74 व्यक्तियों ने इस अवसर पर रक्तदान किया. शिविर में उस समय असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक 76 वर्षीय वृद्ध महिला मूर्ती देवी ने भी रक्तदान करने की जिद पकड़ ली. इस अजीब स्थिति में मण्डल अध्यक्ष पूनम अरोड़ा और पूर्व महापौर निर्मल जैन ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर वृद्ध महिला अपनी जिद्द पद अड़ी रही.
निर्मल जैन ने समझाया कि 60 साल से ऊपर के व्यक्ति रक्तदान नही कर सकते तब कहीं काफी देर की मान मनोवल के बाद वृद्ध महिला ने उनकी बातों को समझते हुए रक्तदान करने की जिद छोड़ी. महिला के हौसलों को देखते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर पूर्वी दिल्ली महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला प्रभारी पंकज जैन, सहायक पुलिस आयुक्त राजेश मीणा, थाना प्रभारी मंगेश गीदम भाजपा नेता विपिन जैन, राजकुमार पटेल, मनोज गर्ग, अनिल चौधरी, संजीव गुप्ता, संजीव मैदान, प्रियंक जैन, वीरेंद्र सिंधु, रामप्रसाद और संदीप जैन सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज
आज पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बज रहा है: बिधूड़ी
वहीं, जन्मदिन के अवसर पर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के 100 फुटा रोड पर निगम पार्षद अनीता तवर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर दिल्ली के संगठन मंत्री सिद्धार्थन के साथ दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी भी पहुंचे. इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता की सेवा कर उनका जन्मदिन मना रहा है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ लोगों की भलाई के लिए काम करती है और लोगों के लिए सोचती है. प्रधानमंत्री लगातार देश को आगे लेकर जा रहे हैं. देश का सौभाग्य है कि हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले. आज पूरी दुनिया भारत के नाम का डंका बज रहा है.