नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार रफ्तार पकड़ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग हॉस्पिटल में 23 और लेडी हार्डिंग में 15 में डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
हालांकि, डॉक्टरों में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इन सभी डॉक्टरों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. यानी कोई भी गंभीर रूप से संक्रमित नहीं हुआ है. फिलहाल, ये उम्मीद जताई जा रही है कि सभी जल्दी ही ठीक भी हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव