नई दिल्ली: ऑक्सीजन मिलने में देरी के चलते साउथ दिल्ली के बत्रा अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई है. पहले 8 मरीजों की मौत की खबर आई थी. इनमें से 6 मरीज ICU में भर्ती थे. बाकी के 2 मरीज अन्य वार्ड में भर्ती थे. इसमें बत्रा हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की भी ऑक्सीजन की कमी के चलते मृत्यु हो गई है. थोड़ी देर बाद ऑक्सीजन की कमी से 4 और की मौत हो गई.
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एससीएल गुप्ता का कहना है कि पिछले लगभग 1 हफ्ते से लगातार ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. मरीजों के इलाज कम कर पा रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है. आज भी ऑक्सीजन खत्म हो रही थी, लेकिन फिर भी ऑक्सीजन बहुत देर बाद पहुंची. इसका नतीजा यह हुआ कि 8 कोविड-19 के मरीजों ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की दिल्ली के अस्पताल में कोरोना से मौत
इस घटना के बाद से ही अस्पताल प्रशासन में सरकार को लेकर काफी रोष है. वहीं, दूसरी तरफ मृतकों के परिजन भी बेहद दुखी हैं. पूरे अस्पताल में दहशत का माहौल बना हुआ है. अस्पताल में अभी भी 300 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.