नई दिल्ली : यमुना की सफाई को लेकर भाजपा के दिल्ली प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि यमुना की सफाई और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ बोल रहे हैं. पिछले 7 वर्षों के दौरान उन्होंने न तो दिल्ली की प्रदूषण की समस्या को कम करने की दिशा में कोई सार्थक कदम उठाए और न ही यमुना को साफ कर पाए. तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पिछले 7 सालों में झूठ पर झूठ बोलने का सालाना व्यवहार बन गया है.
अरविंद केजरीवाल एवं उनके सभी मंत्रियों के बयान जो दिल्ली और यमुना की साफ-सफाई को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से दी गई है. चाहे मीडिया के माध्यम से हो या विधानसभा में उनके वक्तव्य हों, ये तमाम वादे वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा कर रहे हैं कि अगले 5 वर्षों में यमुना इतना इतना साफ हो जाएगा कि वह उस में डुबकी लगाने जाएंगे. लोगों के साथ भी नहाएंगे.
तिवारी ने केजरीवाल पर मीडिया मैनेजमेंट बंद करने को की नसीहत देते हुए कहा कि दिल्ली की हवा इतना दूषित हो गई है कि यहां के बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी अपनी सांस रोके रखे हैं. दिल्ली का पानी दूषित है. दिल्ली में लगभग 30 किलोमीटर बहने वाली यमुना अगर आज दूषित नहीं होती तो दिल्ली के लोग भी चैन से होते और आपको भी यह सब ड्रामा नहीं करना पड़ता. तिवारी ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने आज तक दिल्ली के लिए क्या किया है, जनता जानना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार से मिले फंड को किस तरह खर्च किया इसके बारे में भी जानकारी मांगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप