नई दिल्ली: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 30 साल पहले हुए एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है, इस मामले पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि यह साबित हो गया है कि सिद्धू कातिल है.
सिरसा ने अपने बयान में अदालत को धन्यवाद दिया कि और कहां कि 30 साल पहले सिद्धू के साथ झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को घूंसा मारा गया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी. तब सिद्धू ने एक नेशनल चैनल पर इस घटना को कुबूल भी किया था.
सिरसा ने कहा कि भले ही सिद्धू को एक साल की ही सजा हुई है, जो बहुत कम है. लेकिन सच यही है कि बंदा चाहे जितना भी बड़ा हो, वक्त कितना भी लग जाए, लेकिन गुनाह की सजा जरूर मिलती है. अगर सिद्धू को सजा न मिलती तो मेरे परिवार के लोगों के साथ-साथ देश के लोगों का कानून पर से विश्वास उठ जाता. क्योंकि घटना के बाद सिद्धू ने टीवी चैनल पर इस बात को कबूल किया था. सिरसा ने कहा कि भले ही एक साल की सजा कम हो, लेकिन आज एक बात साफ हो गई है कि सिद्धू कातिल हैं.
सन 1988 में पटियाला में पार्किंग विवाद में नवजोत सिंह सिद्धू का झगड़ा एक बुजुर्ग गुरनाम सिंह के साथ हुआ था. इस दौरान सिद्धू ने बुजुर्ग को मुक्का मार दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. तब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. अब इतने सालों के बाद सिद्धू को सजा मिली है.