नई दिल्ली : अनलॉक तीन के तहत दिल्ली सरकार ने पांच अगस्त से दिल्ली के साप्ताहिक बाजार और होटलों को खोलने का फैसला किया था, लेकिन उपराज्यपाल की तरफ से इस फैसले पर रोक लगा दी गई. अब इसे लेकर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल को निशाने पर भी लिया और अब इस मामले से गृह मंत्री को अवगत करवाते हुए और इसमें हस्तक्षेप की अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह को पत्र लिखा है.
'यूपी में खुल रहे बाजार'
इस पत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने का फैसला किया था. इसे उपराज्यपाल ने पलट दिया. सिसोदिया ने इस पत्र में इसका भी जिक्र किया है कि एक तरफ दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसके बावजूद यहां ऐसे फैसलों पर रोक लगाई जा रही है, जबकि यूपी कर्नाटक में बढ़ते मामलों के बावजूद वहां होटल और साप्ताहिक बाज़ार खुल रहे हैं.
'ठप है 8 फीसदी कारोबार'
मनीष सिसोदिया ने इस पत्र के जरिए गृह मंत्री को लिखा है कि यह समझ से परे है कि जिस राज्य में कोरोना नियंत्रण में है और सरकार ने बेहतर काम किया, उसे ही अपना कारोबार बंद रखने के लिए बाध्य किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली का 8 फीसदी कारोबार और रोजगार होटल ना खुलने के कारण ठप पड़ा है. साप्ताहिक बाजार बंद रहने से पांच लाख परिवार पिछले चार महीने से घर बैठे हैं.
'सोमवार को फिर भेजेंगे फाइल'
उपमुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि वे उपराज्यपाल को तुरंत निर्देश दें कि वे मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूर करें. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार सोमवार को पुनः फाइल उपराज्यपाल को भेजेगी. उन्होंने गृह मंत्री से कहा है कि वे उपराज्यपाल से कहें कि अब वे फाइल न रोकें.