नई दिल्ली: राजधानी में 2 दिसंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. जिस पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इससे जुड़ी कुछ जानकारी दी है.
सत्र में रखे जाएंगे 4 महत्वपूर्ण बिल
दिल्ली उप मुख्यमंत्री आवास पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब मनीष सिसोदिया से आगामी विधानसभा सत्र को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस सत्र में 4 महत्वपूर्ण बिल सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके अलावा सप्लीमेंट्री ग्रांट्स भी आएगा.
महत्वपूर्ण बिल पर होगी चर्चा
साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा के मौजूदा सत्र में चर्चा और पास करने के लिए सरकार, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी बिल- 2019 और दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल- 2019 सदन में पेश करेगी. इसके अलावा मजदूरों से जुड़ा एक बिल और जीएसटी में एमेंडमेंट का भी एक बिल दिल्ली सरकार सदन के पटल पर रखेगी.
हो सकता है अंतिम सत्र...
गौरतलब है कि मौजूदा विधानसभा सत्र केजरीवाल सरकार के वर्तमान कार्यकाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि यह इस सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र हो सकता है.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह शीत सत्र है या फिर इसके अलावा अलग से शीत सत्र बुलाया जाएगा.