नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना पुलिस ने दो कुख्यात बाइक चोरों को गिरफ्तार कर (Mandawali police arrested two bike lifters) लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी सोनू गुप्ता (39) और रमेश मंडल के रूप में की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना पर बात करते हुए पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका गौतम ने बताया कि मंडावली थाने में तैनाई एएसआई योगेंद्र कुमार और हेड कॉन्स्टेबल सनी कुमार, ऑपरेशन सुदर्शन के तहत पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि यहां मदर डेयरी के पास दो वाहन चोर आने वाले हैं, जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है. इस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया.
यह भी पढ़ें-नांगलोई पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक और चाकू बरामद
थोड़ी ही देर में बदमाश वहां पहुंचे जहां पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर उनसे कागजात मांगे. जब दोनों किसी प्रकार के काजगात नहीं पेश कर पाए तो पुलिस ने गाड़ी की जांच की जिसमें वह चोरी की गाड़ी निकली. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर संजय झील के पास से एक स्कूटी भी बरामद की गई जो केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.