नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाना क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक की पहचान सुरजीत धर के रूप में की गई है. मृतक सीआर पार्क का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सीआर पार्क निवासी करुणा टंडन के रूप में की गई है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी वेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक आदमी बेहोशी की हालत में पड़ा है और खून बह रहा है. घायल सुरजीत धर को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. शव को एम्स की शव गृह में सुरक्षित रख लिया गया है. जांच के दौरान यह सामने आया कि एक करूणा टंडन ने मृतक को अपनी कार से टक्कर मारी है और वह खुद मृतक को पहले अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां पर इलाज के दौरान सुरजीत धर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क हादसा: एक की मौत, तीन घायल
फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही कार को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच कर रही है.