नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान सतीश कुमार धामा के रूप में की गई है. सतीश हनुमानगढ़ी हरिद्वार का रहने वाला है और वह एम्स में नर्स के रूप में काम किया करता था.
डीसीपी अतुल कुमार ने दी जानकारी
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 25 जुलाई को एक शख्स अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए एम्स आया. उसने सतीश कुमार धामा नाम के एक मेडिकल अटेंडेंट को 60 हजार रुपये दिए और इंतजार करने के लिए कहा लेकिन आरोपी सतीश धामा पैसा लेकर फरार हो गया.
कई जगह हुई छापेमारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया और गाजियाबाद-नोएडा के क्षेत्र में आरोपी की तलाश के लिए छापामारी की. इस दौरान आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा था और लगातार अपनी लोकेशन भी बदलता रहा.
आखिरकार दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और उसे कब्जे से करीब 30 हजार रुपये नकद बरामद कर लिए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस आरोपी सतीश धामा से लगातार पूछताछ कर रही है.