नई दिल्लीः द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में श्रीमद् भागवद्गीता जयंती के अवसर पर मंगलवार काे भव्य कार्यक्रम और महायज्ञ का (Bhagwat Geeta Mahayagya organized in ISKCON) आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने 108 श्लोक (Children's Shloka at Dwarka ISKCON) के गायन की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही भक्तगणों ने 700 श्लोकों को पढ़ा और 700 श्लोकों का आहुति दी गई.
इस्कॉन टेम्पल के वरिष्ठ सेवादार ने बताया कि आज से पांच हजार हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से समस्त संसार को गीता का संदेश दिया था. गीता पढ़ने के काफी फायदे हैं, जो जिंदगी में बहुत काम आते हैं. इस माैके पर द्वारका इस्कॉन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Mahayagya completed in Rukmini Dwarkadhish ISKCON temple) गया.
इसे भी पढ़ेंः चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी
कई दिन पहले से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही थी. आज श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर महायज्ञ में भाग लिया. इस्कॉन के सेवादार ने बताया कि सभी को गीता जरूर पढ़नी चाहिए और अपने दोस्तों को भेंट के रूप में गीता जरूर देनी चाहिए.