ETV Bharat / city

Geeta Jayanti 2021: आज ही के दिन कृष्ण ने दिया था गीता का संदेश - Mahayagya completed in Rukmini Dwarkadhish ISKCON temple

गीता का मतलब भगवान का गीत है और हर इंसान भगवान के गीत सुनकर आनंदमय होता है. इस्कॉन के सेवादार ने बताया कि सभी को गीता जरूर पढ़ना चाहिए और अपने दोस्तों को भेंट के रूप में गीता जरूर देनी चाहिए.

Geeta Jayanti
Geeta Jayanti
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में श्रीमद् भागवद्गीता जयंती के अवसर पर मंगलवार काे भव्य कार्यक्रम और महायज्ञ का (Bhagwat Geeta Mahayagya organized in ISKCON) आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने 108 श्लोक (Children's Shloka at Dwarka ISKCON) के गायन की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही भक्तगणों ने 700 श्लोकों को पढ़ा और 700 श्लोकों का आहुति दी गई.



इस्कॉन टेम्पल के वरिष्ठ सेवादार ने बताया कि आज से पांच हजार हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से समस्त संसार को गीता का संदेश दिया था. गीता पढ़ने के काफी फायदे हैं, जो जिंदगी में बहुत काम आते हैं. इस माैके पर द्वारका इस्कॉन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Mahayagya completed in Rukmini Dwarkadhish ISKCON temple) गया.

Geeta Jayanti 2021

इसे भी पढ़ेंः चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी

कई दिन पहले से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही थी. आज श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर महायज्ञ में भाग लिया. इस्कॉन के सेवादार ने बताया कि सभी को गीता जरूर पढ़नी चाहिए और अपने दोस्तों को भेंट के रूप में गीता जरूर देनी चाहिए.

इस्कॉन मंदिर में यज्ञ करते श्रद्धालु.
इस्कॉन मंदिर में यज्ञ करते श्रद्धालु.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्लीः द्वारका के रुक्मिणी द्वारकाधीश इस्कॉन मंदिर में श्रीमद् भागवद्गीता जयंती के अवसर पर मंगलवार काे भव्य कार्यक्रम और महायज्ञ का (Bhagwat Geeta Mahayagya organized in ISKCON) आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने 108 श्लोक (Children's Shloka at Dwarka ISKCON) के गायन की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही भक्तगणों ने 700 श्लोकों को पढ़ा और 700 श्लोकों का आहुति दी गई.



इस्कॉन टेम्पल के वरिष्ठ सेवादार ने बताया कि आज से पांच हजार हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से समस्त संसार को गीता का संदेश दिया था. गीता पढ़ने के काफी फायदे हैं, जो जिंदगी में बहुत काम आते हैं. इस माैके पर द्वारका इस्कॉन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (Mahayagya completed in Rukmini Dwarkadhish ISKCON temple) गया.

Geeta Jayanti 2021

इसे भी पढ़ेंः चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी

कई दिन पहले से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही थी. आज श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर महायज्ञ में भाग लिया. इस्कॉन के सेवादार ने बताया कि सभी को गीता जरूर पढ़नी चाहिए और अपने दोस्तों को भेंट के रूप में गीता जरूर देनी चाहिए.

इस्कॉन मंदिर में यज्ञ करते श्रद्धालु.
इस्कॉन मंदिर में यज्ञ करते श्रद्धालु.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.