नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर बदमाशों का आतंक मचा हुआ है. बदमाश पुलिसकर्मियों से भी अब लूटपाट करने से पीछे नहीं हट रहे. ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली के मनोहर नगर में सामने आया है. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल से बदमाशों ने उसका मोटरसाइकिल लूट लिया और फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, लूटपाट की वारदात 17-18 जुलाई की देर रात हुई है. जिसमें मोहन राज नाम के कॉन्स्टेबल को बदमाशों ने हमला करने की धमकी देकर उसका मोटरसाइकिल लूट लिया.
बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब कॉन्स्टेबल मोहन राज सिंघु बॉर्डर से अपनी ड्यूटी समाप्त करके घर वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह पीरागढ़ी से जनकपुरी की तरफ पहुंचे. तभी शाहपुरा के पास बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और चाकू मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने बाइक रोकी और पीछे हट गए. जिसके बाद बदमाश पुलिसकर्मी की बाइक लेकर फरार हो गए.
इस मामले की सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और विकासपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की इस वारदात के बारे में पता लगाया जा रहा है. जिससे तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके.