ETV Bharat / city

LG अनिल बैजल ने किया सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन - etv bharat

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज 10000 बेड के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह तक भी इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का दौरा कर चुके हैं.

Lieutenant Governor Anil Baijal
Lieutenant Governor Anil Baijal
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए भाटी माइंस छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10 हज़ार बेड का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जो आज से ऑपरेशनल हो गया. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज इसका उद्घाटन किया. उपराज्यपाल ने इस दौरान, यहां दी जाने वाली सभी व्यवस्थाओं व उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया.

सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन


50-50 बेड के 200 ब्लॉक
इस सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे आइटीबीपी के अधिकारियों से भी उपराज्यपाल ने जानकारी ली. इस दौरान जिले के डीएम बीएम मिश्रा और स्थानीय सांसद हंस राज हंस भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 1,700 फुट लम्बे और 700 फुट चौड़े इस परिसर में 50-50 बेड के 200 ब्लॉक बनाए गए हैं. अभी हालांकि यहां 2000 बेड पर ही इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. आज से यहां मरीजों का आना शुरू हो जाएगा.



कोरोना से लड़ाई का महत्वपूर्ण केंद्र
इस कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल ने इसे कोरोना के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला केंद्र बताया है. इसे लेकर किए गए ट्वीट में उपराज्यपाल ने लिखा है कि संबंधित एजेंसियों के साथ कोविड सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी अहम जरूरतों की समीक्षा की. अधिकारियों को सलाह दी है कि गंभीर बीमार मरीजों पर खास ध्यान दें और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती करें.

14 जून को पहला निरीक्षण
गौरतलब है कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के निर्णय के बाद 14 जून को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ही इसका निरीक्षण किया था और यहां तैयारियां शुरू करने को लेकर हरी झंडी दी थी. तब से अब तक यहां लगातार काम हुआ और सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है, जहां अब कोरोना मरीजों का इलाज भी शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह तक भी इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का दौरा कर चुके हैं.

नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए भाटी माइंस छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग व्यास में 10 हज़ार बेड का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जो आज से ऑपरेशनल हो गया. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज इसका उद्घाटन किया. उपराज्यपाल ने इस दौरान, यहां दी जाने वाली सभी व्यवस्थाओं व उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया.

सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन


50-50 बेड के 200 ब्लॉक
इस सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे आइटीबीपी के अधिकारियों से भी उपराज्यपाल ने जानकारी ली. इस दौरान जिले के डीएम बीएम मिश्रा और स्थानीय सांसद हंस राज हंस भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 1,700 फुट लम्बे और 700 फुट चौड़े इस परिसर में 50-50 बेड के 200 ब्लॉक बनाए गए हैं. अभी हालांकि यहां 2000 बेड पर ही इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. आज से यहां मरीजों का आना शुरू हो जाएगा.



कोरोना से लड़ाई का महत्वपूर्ण केंद्र
इस कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल ने इसे कोरोना के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाला केंद्र बताया है. इसे लेकर किए गए ट्वीट में उपराज्यपाल ने लिखा है कि संबंधित एजेंसियों के साथ कोविड सेंटर में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर जैसी अहम जरूरतों की समीक्षा की. अधिकारियों को सलाह दी है कि गंभीर बीमार मरीजों पर खास ध्यान दें और अगर जरूरत पड़े तो उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती करें.

14 जून को पहला निरीक्षण
गौरतलब है कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के निर्णय के बाद 14 जून को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ही इसका निरीक्षण किया था और यहां तैयारियां शुरू करने को लेकर हरी झंडी दी थी. तब से अब तक यहां लगातार काम हुआ और सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है, जहां अब कोरोना मरीजों का इलाज भी शुरू हो रहा है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह तक भी इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का दौरा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.