ETV Bharat / city

कनॉट प्लेस में काइट फेस्टिवल, एसडीएम ने उड़ाई पतंग मनाई मकर संक्रांति - दिल्ली सेंट्रल पार्क में मकर संक्रांति

दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में मकर संक्रांति के मौके पर काइट फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें दिल्ली एसडीएम सहित कई लोग शामिल हुए.

Kite festival on makar sankranti in connaught place delhi
मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: मकर संक्रांति के मौके पर नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पतंगबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नई दिल्ली एसडीएम समेत तमाम लोगों ने पतंग उड़ा कर लोगों को कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाई.

मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल
पतंग उड़ा कर कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी

इस मौके पर एसडीएम नितिन शाक्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल इन सभी त्योहारों के मौके पर हर जगह लोगों में खुशी है. इसी के साथ 16 जनवरी से कोविड-19 के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर नई दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से काइट फेस्टिवल के जरिए जागरूकता फैलाई गई. इसी के साथ एसडीएम ने बताया कि नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी के दौरान चलाए जा रहे (एसएमएस) सैनिटाइजेशन मास्क सोशल डिस्टेंस अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई.


वैक्सीनेशन को लेकर एसडीएम ने किया जागरूक

एसडीएम ने बताया कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू होने वाला है. यदि किसी के मन में इसको लेकर कोई संशय या डर है. तो वह अपने मेडिकल ऑफिसर से जानकारी ले सकता है. वहीं जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


लोगों ने की मकर संक्रांति पर पतंगबाजी

इसके साथ ही इस पतंगबाजी के कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए यंग माइंड्स नाम के ग्रुप ने भी पतंगबाजी कर लोगों को जागरूक किया. ग्रुप की तरफ से यश पाठक ने बताया कि अलग-अलग मुद्दों पर हम युवाओं और बच्चों को जागरूक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम यहां मौजूद हुए, बच्चों ने भी मकर संक्रांति के मौके पर सेंट्रल पार्क में पतंगबाजी की. रोहन नाम के बच्चे ने बताया कि कई दिनों बाद घर से निकले हैं और आज यहां पर पतंग उड़ा कर काफी मजा आया और काफी कुछ सीखने को भी मिला.

नई दिल्ली: मकर संक्रांति के मौके पर नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पतंगबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान नई दिल्ली एसडीएम समेत तमाम लोगों ने पतंग उड़ा कर लोगों को कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाई.

मकर संक्रांति पर काइट फेस्टिवल
पतंग उड़ा कर कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी

इस मौके पर एसडीएम नितिन शाक्य ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल इन सभी त्योहारों के मौके पर हर जगह लोगों में खुशी है. इसी के साथ 16 जनवरी से कोविड-19 के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर नई दिल्ली जिला प्रशासन की तरफ से काइट फेस्टिवल के जरिए जागरूकता फैलाई गई. इसी के साथ एसडीएम ने बताया कि नई दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी के दौरान चलाए जा रहे (एसएमएस) सैनिटाइजेशन मास्क सोशल डिस्टेंस अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई.


वैक्सीनेशन को लेकर एसडीएम ने किया जागरूक

एसडीएम ने बताया कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू होने वाला है. यदि किसी के मन में इसको लेकर कोई संशय या डर है. तो वह अपने मेडिकल ऑफिसर से जानकारी ले सकता है. वहीं जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


लोगों ने की मकर संक्रांति पर पतंगबाजी

इसके साथ ही इस पतंगबाजी के कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए यंग माइंड्स नाम के ग्रुप ने भी पतंगबाजी कर लोगों को जागरूक किया. ग्रुप की तरफ से यश पाठक ने बताया कि अलग-अलग मुद्दों पर हम युवाओं और बच्चों को जागरूक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम यहां मौजूद हुए, बच्चों ने भी मकर संक्रांति के मौके पर सेंट्रल पार्क में पतंगबाजी की. रोहन नाम के बच्चे ने बताया कि कई दिनों बाद घर से निकले हैं और आज यहां पर पतंग उड़ा कर काफी मजा आया और काफी कुछ सीखने को भी मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.