नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को कोरोना मुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में लगातार सैनिटाइजेशन की जा रही है. वेस्ट दिल्ली के कर्मपुरा इलाके में वेस्ट डीएम नेहा बंसल के नेतृत्व में दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
क्या बोलीं, डीएम नेहा बंसल
दिल्ली जल बोर्ड की टीम द्वारा सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ियों और घरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. डीएम नेहा बंसल ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड की टीम ने उन जगहों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया, जिन जगहों पर वायरस होने की संभावना काफी अधिक रहती है.