नई दिल्ली: साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है. जिसके पास से 90 क्वार्टर अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 15 अक्टूबर को कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम कॉलिंग पर थी. इसी दौरान शाम तकरीबन 7:00 बजे एक संदिग्ध को स्कूटी पर बैग के साथ आते हुए देखा गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो बैग में 90 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. जांच में आरोपी की पहचान नाबालिक के रूप में हुई जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और शराब और स्कूटी को जब्त कर लिया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बरामद की गई स्कूटी का रजिस्ट्रेशन ओम प्रकाश उर्फ ओमी के के नाम पर पाई गई है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से ओमप्रकाश पर पहले से पांच मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.