नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 खत्म होने पर दिल्ली में मेट्रो सेवाएं फिर से चालू की जा सकती हैं. इन अटकलों पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो, रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. जब भी ऐसा कोई निर्देश आता है तो DMRC को तैयारियों के लिए न्यूनतम 2 दिन की आवश्यकता होगी.
-
दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। जब भी ऐसा कोई निर्देश आता है, तो DMRC को तैयारियों के लिए न्यूनतम 2 दिन की आवश्यकता होगी। दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को जल्द फिर से शुरू किया जाए: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत pic.twitter.com/VIx2B19Dn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। जब भी ऐसा कोई निर्देश आता है, तो DMRC को तैयारियों के लिए न्यूनतम 2 दिन की आवश्यकता होगी। दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को जल्द फिर से शुरू किया जाए: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत pic.twitter.com/VIx2B19Dn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। जब भी ऐसा कोई निर्देश आता है, तो DMRC को तैयारियों के लिए न्यूनतम 2 दिन की आवश्यकता होगी। दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को जल्द फिर से शुरू किया जाए: दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत pic.twitter.com/VIx2B19Dn8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार चाहती है कि मेट्रो ट्रेन सेवाओं को जल्द फिर से शुरू किया जाए. बता दें कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं करीब दो महीने से बंद हैं. अब अटकलें है कि घरेलू विमान सेवाएं शुरू होने के बाद मेट्रो चलने की इजाजत मिल सकती है.
दरअसल, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उद्योगों को संचालित करने की मंजूरी अभी हाल में ही दी गई थी. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या 14,465 पर पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 288 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.