नई दिल्ली: न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली. दोनों नवनियुक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने शपथ दिलाई.
बता दें कि केंद्र सरकार ने इस महीने की शुरुआत में दोनों सहित उच्च न्यायालय के 15 न्यायाधीशों के स्थानांतरण को अधिसूचित किया था. गौरतलब है कि न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे.