नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कंटेनमेंट इलाकों पर सख्त निगरानी रख रही है. इसी क्रम में पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में बने कंटेनमेंट एरिया में पुलिस टीम तैनात की गई है, ताकि इस एरिया से ना कोई बाहर निकल सके और ना ही बाहर का व्यक्ति अंदर जा सकें.
ड्रोन की सहायता से रखी जा रही नजर
टैगोर गार्डन इलाके के कंटेनमेंट जोन की जांच के लिए पहुंची वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया कि ड्रोन की सहायता से कंटेनमेंट जोन इलाके में नजर रखी जा रही है. कोई हरकत होने पर अन्दर जाकर उसका जायजा लिया जाता है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर के सील किया गया है और अब पुलिस टीम हर वक्त इस इलाके में सख्त पहरा दे रही है.
लोगों के एक काॅल से पहुंचाई जाती है सहायता
उन्होंने बताया कि इस इलाके में पुलिस टीम लगातार लोगों पर नजर बनाई हुई है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और अगर उनको को कोई जरूरी काम है तो वे हमें काॅल करते हैं. इस काॅल के बाद सहायता तुरंत लोगों तक पहुंचा दी जाती है. शालिनी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दिए नियम से हम अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका मकसद बस इतना है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं वे दूसरे को संक्रमित ना कर सकें और वहीं रहकर स्वस्थ हो जाए.