ETV Bharat / city

जेएनयू : ABVP कोविड संक्रमित मरीज़ों की कर रही है मदद - जेएनयू में एबीवीपी कर रही कोरोना संक्रमितों की सहायता

जेएनयू में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जेएनयू में एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया का कहना है कि इस विपरीत परिस्थिति में एबीवीपी कार्यकर्ता कोविड संक्रमित मरीज़ों की मदद कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन तत्परता से कर रहे हैं.

JNU
जेएनयू
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया का कहना है कि इस विपरीत परिस्थिति में एबीवीपी कार्यकर्ता कोविड संक्रमित मरीज़ों की मदद कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन तत्परता से कर रहे हैं. जेएनयू प्रशासन किसी भी तरह की मदद देने में फेल साबित हुआ है.

एबीवीपी कर रही कोरोना संक्रमितों की मदद


एबीवीपी कर रहा है कोविड संक्रमित लोगों की मदद

शिवम चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को एक हेल्पलाइन जारी कर, उन्हें हॉस्पिटल की बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सही जानकारी, ब्लड, प्लाजमा के बारे में सलाह दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. इसको लेकर भी एबीवीपी की टीम सही जानकारियां फिल्टर कर लोगों तक पहुंचा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की उलझन ना हो. उन्होंने कहा कि 90 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेशन की भी अपील कर रही है, जिसके तहत अभी तक लोग मदद के लिए आगे आए हैं.


ये भी पढ़ेंःबत्रा व ब्रम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, केंद्र और दिल्ली सरकार को HC ने जारी किया नोटिस


शिवम चौरसिया ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने जेएनयू प्रशासन से कैंपस में आइसोलेशन सेंट्रल बनाने की मांग की थी, इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आपातकाल की स्थिति में जेएनयू प्रशासन से, जिस योगदान की उम्मीद थी, उसमें वह पूरी तरह फेल रहा है.

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष शिवम चौरसिया का कहना है कि इस विपरीत परिस्थिति में एबीवीपी कार्यकर्ता कोविड संक्रमित मरीज़ों की मदद कर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन तत्परता से कर रहे हैं. जेएनयू प्रशासन किसी भी तरह की मदद देने में फेल साबित हुआ है.

एबीवीपी कर रही कोरोना संक्रमितों की मदद


एबीवीपी कर रहा है कोविड संक्रमित लोगों की मदद

शिवम चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों को एक हेल्पलाइन जारी कर, उन्हें हॉस्पिटल की बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सही जानकारी, ब्लड, प्लाजमा के बारे में सलाह दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. इसको लेकर भी एबीवीपी की टीम सही जानकारियां फिल्टर कर लोगों तक पहुंचा रही है, जिससे उन्हें किसी तरह की उलझन ना हो. उन्होंने कहा कि 90 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा डोनेशन की भी अपील कर रही है, जिसके तहत अभी तक लोग मदद के लिए आगे आए हैं.


ये भी पढ़ेंःबत्रा व ब्रम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, केंद्र और दिल्ली सरकार को HC ने जारी किया नोटिस


शिवम चौरसिया ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने जेएनयू प्रशासन से कैंपस में आइसोलेशन सेंट्रल बनाने की मांग की थी, इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आपातकाल की स्थिति में जेएनयू प्रशासन से, जिस योगदान की उम्मीद थी, उसमें वह पूरी तरह फेल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.