नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर अड़े अन्नदाता दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. किसानों के प्रदर्शन को देखते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने झाड़ोदा कलां बॉर्डर दोनों रास्ते किसान आन्दोलन की वजह से बैरिकेटिंग लगा कर बंद कर दिया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस मार्ग का प्रयोग न करें.
वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गुरुद्वरा रकाबगंज रोड, आर एम् एल हॉस्पिटल , जी. पी. ओ., अशोका रोड , बाबा खड़क सिंह मार्ग पर ट्रैफिक किसान आन्दोलन की वजह से भरा रहेगा. कृपया इन मार्गो के प्रयोग से बचें.