नई दिल्ली: करोल बाग में गहने की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी ने अपने कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि वह उनके एक करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गया है. उनकी शिकायत पर करोल बाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी कर्मचारी के बारे में जानकारी जुटा रही है.
21 मार्च का है मामला
जानकारी के अनुसार रजत परिवार सहित पीतमपुरा इलाके में रहते हैं. करोल बाग में उनका गहनों का कारोबार है. उनके पास मनोज नामक युवक बीते दो साल से काम कर रहा था. बीते 21 मार्च को उन्होंने मनोज को लाहभग 2200 ग्राम सोने के गहने देकर हरियाणा और राजस्थान में डिलीवरी के लिए भेजा था.
वह जब राजस्थान पहुंचा तो लॉकडाउन की घोषणा हो गई. उसने मालिक को बताया कि वह लॉकडाउन के चलते वहां फंस गया है. लेकिन जब इसमें ढील मिली तो भी वह वापस नहीं लौटा. वह बहाने बनाता रहा कि वह जल्द लौटेगा.
मोबाइल फोन किया बंद
पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मनोज ने कुछ दिन पहले अपना मोबाइल बंद कर दिया है. इसके चलते उन्हें शक है कि वह उनके गहने लेकर फरार हो गया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गहनों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.
पुलिस ने उनकी शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी मनोज के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है. इसके लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है.