नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी ( आरसीए ) की छात्रा संचिता शर्मा ने यूपीपीएससी टॉप किया है. जहां अन्य छात्र दिन के कुछ निर्धारित घंटे पढ़ाई करते हैं, वही संचिता कहती हैं कि उन्होंने केवल लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई की. उन्होंने कभी भी यह नहीं गिना कि वह कितने घंटे पढ़ती हैं. इसके अलावा संचिता समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
बता दें कि संचिता 2019 में भी यूपीपीएससी की परीक्षा दे चुकी हैं, जिसमें असफल रहने के बाद उन्होंने दुगनी लगन से परीक्षा दी और इस बार परीक्षा टॉप की. मालूम हो कि संचिता ने यूपीएससी मेंस परीक्षा भी क्वालीफाई की हुई है और वह फिलहाल आरसीए से इंटरव्यू की तैयारी कर रही है.
आरसीए की छात्रा ने टॉप किया यूपीपीएससी एग्जाम
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. जिसके तहत भर्ती के 487 पदों के लिए 476 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. वहीं इस परीक्षा में टॉप पर रही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी की छात्रा संचिता.
ये भी पढ़ें:-जामिया चांसलर ने भेंट की कुरान, कहा मेडिकल कॉलेज के लिए हैं प्रयासरत
गरीब बच्चों की देती थीं निःशुल्क शिक्षा
संचिता की इस कामयाबी पर माता-पिता को खासा गर्व महसूस हो रहा है. बता दें कि संचिता मूल रूप से पंजाब के जालंधर में स्थित शहीद भगत सिंह नगर की रहने वाली हैं. वहीं उनके पिता चंद्रशेखर एक फार्मासिस्ट है, जबकि मां इंटर कॉलेज में लेक्चरर है. संचिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीई केमिकल इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई की. इस दौरान वह गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षित भी करती थी. इसके बाद वह कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी से जुड़ी.
ये भी पढ़ें:-जामिया में दो पाली में आयोजित हुई ओबीई, 2100 से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
जामिया से 5 छात्र हुए चयनित, कुलपति ने दी बधाई
बता दें कि जामिया से यूपीपीएससी में कुल 5 छात्र चुने गए हैं. जहां संचिता ने टॉप किया है, वहीं जफर, तनवीर, अविनाश कुमार और दर्शन जैन का भी यूपीपीएससी में चयन हुआ है. छात्रों की इस कामयाबी पर जामिया कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने सभी को बधाई दी है.