नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारा स्पेशल ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जिसकी अंतिम तारीख 6 जनवरी 2021 है. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जा रहे ऑफलाइन काउंसलिंग में सीईटी और नेशनल लेवल टेस्ट बेस प्रोग्राम के उन उम्मीदवारों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
जिन्हें अभी तक किसी भी प्रोग्राम में दाखिला नहीं मिला है. यह ऑफलाइन काउंसलिंग सेशन उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रोग्राम में दाखिला लेने का एक आखरी मौका होगा.
6 जनवरी से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक
यह काउंसलिंग प्रोग्राम केवल गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के द्वारका कैंपस में ही आयोजित किया जाएगा. काउंसलिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए अपने मनपसंद प्रोग्राम में दाखिला ले सकें.