नई दिल्ली: बुधवार को राजधानी दिल्ली में कुल 300 सेंटर्स पर प्रति सेंटर 100-100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित था. इनमें से 15,337 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. यह कुल लक्ष्य का 51.1 फीसदी है. जितने लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें 3,633 वे हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.
'14,265 को लगा पहला डोज'
बता दें कि 13 फरवरी से दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी दिया जा रहा है. बीते दिन ऐसे 1072 हेल्थ केयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया, जो वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं. इसके अलावा, बुधवार को 14,265 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इनमें 3,633 हेल्थ केयर वर्कर और 10,632 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद क्षेत्र का किया विकास: रोहित कुमार
'एडवर्स रिएक्शन के 4 मामले'
पूरी दिल्ली में आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 4 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा. ये सभी मामले वैक्सीन के पहली डोज से जुड़े हैं. दूसरी डोज लेने वालों में से किसी में भी वैक्सीन का एडवर्स रिएक्शन नहीं दिखा. आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 2,25,689 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. जिनमें 2,18,917 हेल्थ केयर वर्कर और 6772 फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-एम्स के डायरेक्टर ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज