नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान और विधायक वंदना कुमारी ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के संगम विहार में हुई युवती की रेप के बाद हत्या मामले में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस का जिस प्रकार से रवैया देखने को मिला है वह बेहद शर्मनाक है. बीते एक महीने के अंदर ही देश की राजधानी में 4 से 5 बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक अगस्त को नंगली गांव की घटना उसके बाद त्रिलोकपुरी में छह साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौना अपराध घटित हुआ. उसके बाद नरेला की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और बुधवार को 21 साल की युवती से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इन मामलों से अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है. अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की है. न तो गंभीर मुकदमे दर्ज किए हैं. पुलिस मामले में सिर्फ लीपापोती कर रही है. यह बेहद शर्मनाक और दुखद है.
ये भी पढ़ें- 4 साल की नाबालिग बच्ची से फैक्ट्री में दुष्कर्म, वीडियो वायरल
विधायक राखी बिड़लान ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली की आधी आबादी को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं और अगर दिल्ली पुलिस आपके नेतृत्व में असफल हो चुकी है, तो आप दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंप दीजिए. हम दिल्ली पुलिस के माध्यम से अपनी इस आधी आबादी को सुरक्षा भी देंगे और उन्हें इस बात का एहसास भी दिलाएंगे. दिल्ली के अंदर ऐसा माहौल बनाएंगे कि हमारी छोटी बेटियां हों, युवा महिलाएं हों या फिर बुजुर्ग महिलाएं हों सभी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लूट, चोरी और झपटमारी के मामलों में कई गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. हम लोग इसे बीते तीन महीनों से बेहद करीब से देख रहे हैं. महिलाओं के साथ बढ़ती बर्बरता ने दिल्ली को शर्मसार किया है. मैं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से यही निवेदन करना चाहती हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को करीब से देखें और दिल्ली पुलिस को कुछ पावर दें, सारी अपनी पास न रखें.