नई दिल्ली: राजधानी के ककरौला गांव के प्राचीन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्तियां स्थापना की गई. इस दौरान गांव की परिक्रमा और हवन-पूजन भी किया गया, जिसमे गांव के लोगों के साथ-साथ गणमान्य लोग मौजूद थे.
स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि जब से ये गांव है, तब से यहां पर एक छोटा सा मंदिर था. मंदिर में लोगों की आस्था और मांग को देखते हुए, भव्य और सुंदर तरीके से फिर से बनाया गया.
आज के दिन मूर्तियों की स्थापना के लिए काफी शुभ था, इसलिए पिछले तीन दिनों से घर पर ही भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की मूर्तियों की पूजा करवा रहा था. धूम-धाम से गांव के लोगों के साथ गांव मे परिक्रमा यात्रा निकाली गयी. हवन-पूजन कर मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया गया .
इसे भी पढ़ें: प्रतिष्ठित मंदिर में चोरी की वारदात, कीमती सामान पर किया हाथ साफ
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप