नई दिल्ली: बुराडी इलाके में एक युवक ने अपने चार साल के बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद मौके से फरार हो गया. 28 साल की अंशिका की शादी पांच साल पहले कोटला मुबारक पुर में रहने वाले राजकुमार से हुई थी.
शादी के कुछ समय बाद ही पति पत्नी में विवाद होने लगा. अंशिका की बहन मधु ने बताया कि उनका दामाद राजकुमार पेशे से फोटोग्राफर है, लेकिन घर का खर्च नहीं चलाता था. वहीं लॉकडाउन में स्थिति खराब हो गई थी और शराब पीने की लत होने के कारण वह पत्नी से ही रुपये मांगता था.
ये भी पढ़ें:चिराग दिल्ली: मेडिकल शॉप मालिक से लूटपाट, 1 आरोपी अरेस्ट, दूसरे की तलाश जारी
परिजनों के अनुसार रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर अंशिका अपने चार साल के बेटे के साथ संत नगर अपनी मां के घर पर रहने लगी. साथ ही घर का खर्च चलाने के लिए अंशिका ने हरित विहार में परचून की दुकान भी खोल ली, लेकिन दस दिन पहले राजकुमार फिर अपनी ससुराल पहुंच गया और पत्नी के साथ रहने लगा.
वारदात की रात ही पति पत्नी में हुआ था झगड़ा
वारदात की रात भी खाना खाने के बाद पति पत्नी के बीच में कोई विवाद हुआ. जब सुबह अंशिका की बहन मधु अंशिका के घर गई, तो दरवाजा खुला मिला. फिर वह अपनी बहन के कमरे में गई जहां अंशिका बेसुध पड़ी थी और बच्चा एक तरफ सोया हुआ था और पति मौके से फरार था.
इस बात की जानकारी बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई. साथ ही परिजनों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है शुरुआती दौर में पति पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:फायरिंग के आरोपी से मिला शार्प शूटर का सुराग, नरेला पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है.