नई दिल्ली : पालम इलाके के मधु विहार वार्ड में रविवार को बीजेपी नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला. देश की आजादी के 75वें साल में बीजेपी 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कार्यक्रम के तहत इलाके की घरेलू महिलाओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ सांसद रमेश बिधूड़ी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सांसद ने घरेलू सहायिकाओं को शॉल भेंट करके एक हफ्ते का राशन दिया. इस कार्यक्रम में इलाके के पूर्व पार्षद पवन राठी समेत इलाके के तमाम लोगों ने शिरकत किया.
ये भी पढ़ें : भाजपा पार्षद ने आयोजित किया महिलाओं का सम्मान समारोह, सांसद हंसराज हंस रहे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने घरेलू सहायिकाओं को महिलाओं की आत्मनिर्भरता की प्रेरणा भी बताया. उन्होंने कहा कि इनके बिना चाहे घर हो या दफ्तर और कारखाना, सब कुछ ठप सा हो जाता है. इन सहायिकाओं को सम्मानित करने को उन्होंने अपने लिए गर्व की बात कहा. बिधूड़ी ने ऐसी महिलाओं का 'आजादी के अमृत महोत्सव' के मौके पर सम्मान करना जरूरी बताया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप